कलेक्टर प्रोफाइल
श्री एस विश्वानाथन (आईएएस)
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हरदा
इस वेबसाइट के निर्माण का उद्देश्य जिला प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारियॉ आमजन तक सुलभ करना है। यह जिला प्रशासन का सुशासन की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है। हमारी कोशिश यह रही है कि इस वैबसाईट के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एवं जिले में इन योजनाओं की क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी हम आम जनता तक पंहुचा सके । वेबसाइट पर अनेक विभागों की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है एवं इस जानकारी को अद्यतन रखने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये है। वेबसाइट राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) हरदा के सहयोग से होस्ट की गयी है एवं वेबसाइट में आवश्यकतानुसार अपडेट भी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र हरदा के सहयोग से किया जा रहा है । हमारी निरंतर कोशिश यह है कि हम शासन/प्रशासन से संबंधित संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित कर सके एवं प्रशासन में पारदर्शिता ला सके । वेबसाइट पर जानकारी प्रदर्शित करना एवं उसको अद्यतन रखना एक निरंतर प्रयास है इस प्रयास में हमें हरदा जिले की आम जनता का सहयोग एवं सुझाव की आवश्यकता है । आप अपने सुझाव मुझे dmharda[at]nic[dot]in अथवा NIC हरदा को mphad[at]nic[dot]in पर भेज सकते है। आपके सुझाव एवं सहयोग से इस वेबसाइट को एक अत्यन्त उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बनाया जा सकता है ।