रिद्धनाथ मंदिर हंडिया
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक
हंडिया का रिद्वनाथ मंदिर और नेमावर का सिद्वनाथ मंदिर अपे कलात्मक सौन्दर्य तथा वास्तुशास्त्र के लिए प्रसिद् है। हंडिया स्थित रिद्वनाथ महादेव मंदिर अत्यंत प्राचीन शिव मंदिर है तथा राज्य शासन द्वारा संरक्षित घोषित है। हरदा- इंदौर सड़क मार्गपर हरदा जिला मुख्यालय से 21 कि.मी. की दूरी पर स्थित ग्राम हंडिया में नर्मदा नदी के तट पर यह मंदिर अवस्थित है। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण स्वयं कुबेर द्वारा कराया गया था।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग द्वारा
इंदौर एयरपोर्ट से 170 किलोमीटर और भोपाल एयरपोर्ट से 200 किलोमीटर दूर है
ट्रेन द्वारा
हरदा रेलवे स्टेशन से 21 किलोमीटर और भोपाल रेलवे स्टेशन से 165 किलोमीटर दूर है
सड़क के द्वारा
हरदा-इंदौर रोड पर