जोगा का किला
श्रेणी ऐतिहासिक
जोगा का किला : हरदा जिले का जोगा ग्राम हरदा मुख्यालय से 46 कि.मी. उत्तर-पश्चिम में नर्मदा किनारे स्थित है | नर्मदा नदी में दो जल धाराओ के बीच एक ऊँचे टीले पर निर्मित यह मुगलकालीन किला है | जोगा से नावों के द्वारा पर्यटक किले के टीले तक पहुँचते है| किले के ऊपर से नर्मदा नदी की जलधारा और संध्याकाळ में सूर्यास्त का दृश्य बहुत आकर्षक दिखाई देता है|
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग द्वारा
इंदौर एयरपोर्ट से 205 किलोमीटर और भोपाल एयरपोर्ट से 210 किलोमीटर दूर है
ट्रेन द्वारा
हरदा रेलवे स्टेशन से 46 किलोमीटर दूर है
सड़क के द्वारा
हंडिया - जोग रोड पर , हंडिया तहसील से 26 कि.मी. दूर है