बंद करे

गोराखाल झरना

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

गोराखाल झरना : हरदा जिले की रहटगांव तहसील मुख्यालय से करीब 26 कि.मी. की दूरी पर स्थित गोराखाल का जलप्रपात पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है | झरने का प्राकर्तिक सौन्दर्य देखते ही बनता है| यह लगभग 150 फीट की ऊँचाई से गिरता है | यह जिले का सबसे बड़ा झरना है|

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

इंदौर एयरपोर्ट से 200 किलोमीटर और भोपाल एयरपोर्ट से 205 किलोमीटर दूर है

ट्रेन द्वारा

हरदा रेलवे स्टेशन से 40 किलोमीटर दूर है

सड़क के द्वारा

रहटगांव - गोराखाल रोड , रहटगांव तहसील मुख्यालय से करीब 26 कि.मी. की दूरी पर