• साइट का नक्शा
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

मकडाई मंदिर

श्रेणी अन्य

मकड़ाई भूतपूर्व जागीरी रियासत मकड़ाई का मुख्य मार्ग है। भिरंगी रेल्वे स्टेशन से 24 किमी. दूर तथा हरदा मुख्यालय से लगभग 37 कि.मी. दूर स्थित इस पुरानी रियासत के कुछ समृद्व ग्रम नर्मदा की खुली घाटी तक बसे हुए है, किन्तु इसका मुख्य वनाच्छादित अधिकांष भाग सतपुडा की निचली ढलानों पर फैला हुआ है। मकडाई ग्राम में स्थित उंची पहाडी पर एक प्राचीन किला बना हुआ है। यहां का राजघराना राजगोंड परिवार का वंषज बताया जाता है। मकडाई के किले में राजभवन की काष्ठकला अपने आप में विषिष्ट है

फोटो गैलरी

  • मंदिर

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

इंदौर हवाई अड्डे से २०० कि मी

ट्रेन द्वारा

खिरकिया स्टेशन से ३० कि मी

सड़क के द्वारा

सिराली - मकडई रोड पर स्थित