बंद करे

तेली की सराय

श्रेणी ऐतिहासिक

तेली की सराय : मुगलकालीन निर्माण कला के विशिष्ट प्रतीक के रूप में यह सराय अपने वास्तु सौन्दर्य के लिए जानी जाती है | हँड़िया से लगभग तीन कि.मी. दूर टीले पर स्थित यह सराय राज्य शासन के संरक्षित स्मारकों की श्रेणी में सम्मिलित है | स्मारक के चारों ओर छोटे-छोटे आयताकार 101 कक्ष बने हुए है | सराय के मध्य में एक बावड़ी भी निर्मित है |

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

इंदौर एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर और भोपाल एयरपोर्ट से 160 किलोमीटर दूर है

ट्रेन द्वारा

हरदा रेलवे स्टेशन से 21 किलोमीटर दूर है

सड़क के द्वारा

हरदा-इंदौर रोड पर